Donate

4th Jan 2020 Blankets Distributions in Slum Areas

? *जैन अलर्ट भायखला का मानवसेवा का उपक्रम*
———————————————
*चलो इबादत के तरीके बदलते है*
*मंदीर-मज्जीद के बजाय इन्सानीयत का धर्म निभाते है*
ऐसा ही मानवीयसेवा भावना को दिल मे संजोकर थंड से कुडकुडातों पर मानवता की उब से भरी चादर औढाने का अनोखा प्रयास *श्री जैन अलर्ट गृप* *भायखला* द्वारा कल रात देर तक किया गया
जैन अलर्टगृप भायखला अपील पर 1000 से अधिक बँल्केट की राशी मात्र एक दिन मे जमा हुयी और तुरंत उसका वितरण आज मुम्बई शहर के जे. जे. हॉस्पिटल, सेंडस्ट रोड. कोलाबा. फोर्ट. सीएसटी, भायखला वेस्ट, सात रास्ता, वरली, महालक्ष्मी स्टेशन, मुम्बई सेंट्रल,परेल, केआदी अनेको जगहों पर अलर्टगृप के स्वंयसेवी कार्यकर्ताने रात 10 से 1 बजेतक घुम घुमकर यह मानवता की ब्लैंकेट चुपचाप उनके कुडकुडाते शरिर पर औढाते हुए अविस्मरणीय आनंद की एवं सत्कर्म की अनुभुती का आनंद पाया